हमीरपुर; प्रकृति से खिलवाड़ कर आपदा को किया आमंत्रित, अब भुगत रहे परिणाम:- राजेश सिंह
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर हिन्दू युवावाहिनी ग्रीन युपी अभियान चला रही है। जिसके तहत हमीरपुर जनपद में सरीला क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में पौधारोपण किया गया। हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दर्जनों फल व छायादार पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें- जो दुनियां के लिए जीता है, वह किसी एक का नहीं हो सकता, उससे कभी उम्मीद मत करो
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी राजेश सिंह परिहार ने कहा कि हमारा जीवन प्रकृति पर निर्भर है। प्रकृति को नुकसान पहुंचा कर हमने आपदाओं को आमंत्रित किया है। जिसकी भरपाई के लिए फिर से अपने पर्यावरण को हराभरा बनाना होगा। हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने खेड़ा गांव के भरत कुमार आश्रम में विभिन्न फल एवं छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर ज़िला प्रवक्ता देवेंद्र राजपूत, ब्लाक अध्यक्ष अभिमन्यु चौरसिया एडवोकेट, अजीत राजपूत, पुष्पेन्द्र साहू, गजेंद्र, दीपक, ब्रजेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.