हमीरपुर; सहकार भारती का सहकारिता सम्मेलन, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित विवाह घर में जिला सहकार भारती द्वारा सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इफ्को के निदेशक बलवीर सिंह रहे। समारोह में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने सहकार भारती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके उद्देश्य बताए।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पंचायत चुनाव, क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लाक प्रमुख) व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए आरक्षण की सूची
मुख्य अतिथि बलवीर सिंह ने कहा कि सहकार भारती द्वारा संचालित संस्थाओं में सभी महत्वपूर्ण पद किसानों के लिए होते हैं। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने कहा कि सहकार भारती आपसी तालमेल के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रदेश महामंत्री प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सहकार भारती के माध्यम से किसानों को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य कर रहीं हैं।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पदों के लिए आरक्षण की सूची, बिगड़े कई धुरंधरों के समीकरण
समारोह की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान ने की। उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रकल्प संस्कार युक्त जीवन जीने की कला सिखाते हैं। कार्यक्रम का संचालन अभय त्रिपाठी ने किया। सहकार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र सोनी, दीपू मुंशी, देवी सिंह तोमर, मुकेश गुप्ता, प्रेमचंद्र राजपूत, बृजभूषण दाऊ, रामअवतार साहू, संतोष अनुरागी, धर्मसिंह राजपूत, बब्बे सोनी, रामसजीवन राजपूत आदि मौजूद रहे।