हमीरपुर; भाजपा की जयंती संतराम राजपूत के सिर सजा जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जिला पंचायत सीट पर तमाम राजनीतिक गहमागहमी के बीच एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यासी जयंती संतराम राजपूत ने जीत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी निषाद पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को शिकस्त देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। जयंती दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनीं गयीं हैं। इस चुनाव में 17 मतों में से जयंती संतराम राजपूत को 11 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी दुष्यंत सिंह के खाते में कुल 6 मत ही आए।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; अधिवक्ता संघ राठ में गनपत सिंह महान बने अध्यक्ष, सोहित मिश्रा बने महामंत्री
पूरे बुंदेलखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एकमात्र सामान्य सीट हमीरपुर पर भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े वर्ग की जयंती संतराम राजपूत पर दांव लगाया था। शुरुआती दौर में जयंती राजपूत के लिए अध्यक्ष पद की राय आसान नहीं दिख रही थी। किंतु राठ विधायक मनीषा अनुरागी व जयंती के पति संतराम राजपूत ने सारी अटकलों को दरकिनार करते हुए अपने कुशल राजनीतिक प्रबंधन से अध्यक्ष सीट पर कब्जा कर लिया। शनिवार को कलेक्ट्रेट में मतदान कराया गया। सभी 17 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतगणना में जयंती संतराम राजपूत को 17 में से 11 मत मिले वहीं दुष्यंत सिंह को 6 मतों से संतोष करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी की जीत पर उत्साहित भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की।
Comments are closed.