क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; दो लाख रुपये कीमत का चांदी का कलश हुआ चोरी, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के सरीला क्षेत्र में घर मे घुसे चोरों ने दो किलोग्राम से अधिक बजनी चांदी का कलश चोरी कर लिया। चोरी गए कलश की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। चोरों ने वहीं रखे 25 हजार रुपए भी चोरी कर लिए। पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

जरिया थाने के करही गांव निवासी देवीदयाल पुत्र त्रिलोकी ने बताया कि रात में परिवार के साथ सो रहे थे। तभी चोर घर में घुस आए और सामान बिखेरने लगे। खटपट की आवाज सुनकर पुत्री की नींद खुल गई। पिता को जगाते हुए उन्होंने शोर मचा दिया। परिजनों के जागने पर चोर छत के रास्ते कूद कर भाग गए। देवीदयाल ने बताया कि कमरे के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था।

 

चोरों ने घर में रखा चांदी का कलश और 25 हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार शाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी रामकृपाल व इरफान के घर चोर मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!