हमीरपुर; चुनावी ड्यूटी से 132 कर्मचारी अनुपस्थित, डीएम ने दिए निलंबन व एफआईआर के आदेश
नेहा वर्मा, संपादक ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 अप्रैल सोमवार को मतदान होना है। जिसके लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जनपद में कुल 132 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों व पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही गैर हाजिर रहे कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़
पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत जानबूझकर अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों एवं पीठासीन अधिकारियों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने एवं निलंबन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
राठ विकासखंड के 15 कार्मिक नीलम देवी, शशि देवी, योगेंद्र ,सैयद मोहम्मद, सर्वोत्तम सिंह, अशोक कुमार, हरि प्रकाश कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, रिंकी यादव, विपिन कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र, जयराम, पुष्पा देवी, देवनारायण, सुमेरपुर विकासखंड में कुल 27 कार्मिक, मौदहा विकासखंड के 12 कार्मिक रीना देवी, पूनम सिंह, उत्तम सिंह, अमजद खान, मनोज कुमार शुक्ला, मनोरमा बाजपेई, शुभ्रा सिंह, प्रमिला देवी, पूनम देवी, सद्दाम हुसैन, प्रियंका विश्वकर्मा, जब्बार अहमद, मुस्करा विकासखंड के 29 कार्मिक, कुरारा के 18 कार्मिक अनुज, अमित कुमार, मनोज कुमार, सरस्वती देवी, राम सहोदर, चरन सिंह, कृष्णकांत, आदित्य यादव, वरुण कुमार, शिल्पी बुधौलिया, राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अतुल कुमार, विजय कुमार, जीशान अली, अनूप अग्रवाल, दयावती, श्याम सुंदर आदि, सरीला के 07 कार्मिक रंजना सिंह, ऋषभ राज, संतोष, शक्ति देवी, अर्चना गुप्ता, सोनिया, अखिलेश कुमार एवं गोहांड के 24 कार्मिक अनुपस्थित रहे।