आधा दर्जन लोगों ने तीन भाईयों को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद होने पर आधा दर्जन दबंगों ने युवक व उसके दो भाईयों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने एक नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें – मासूम बच्ची बोली, टॉफी लेने गयी थी, बूढ़े बाबा ने दुकान के अंदर बुला कर मेरे साथ किया गंदा काम
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव निवासी दीपक राजपूत ने बताया सोमवार को वह काम से सैदपुर गांव गया था। शाम को वापस लौट रहा था। रास्ते में सैदपुर गांव के अरविंद कुशवाहा ने बहस की। बात बढ़ने पर उनके साथ गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने छह साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी एकराय होकर उसके साथ मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़ें – नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, शादी तय होने पर कर दिया वायरल
दीपक ने बताया उसने फोन निकाल अपने भाईयों धीरेंद्र व वीरसिंह को मदद के लिए बुलाया। बात होने के बाद अरविंद ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। बचाने पहुंचे भाईयों के साथ भी सभी ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल दिनेश सिंह ने कहा मारपीट का मामला है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।