राठ में जीआरवी इंटर कालेज के शिक्षक व कर्मचारी धरने पर बैठे, जानें क्या है वजह
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित जीआरवी इंटर कालेज के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सोमवार से धरने पर बैठ गए। लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण न होने पर शिक्षकों में आक्रोश है। चेतावनी दी कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती तो काम ठप कर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें – किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
शिक्षक संघ इकाई अध्यक्ष विजय द्विवेदी ने कहा कि अधिकांश शिक्षक व कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा। मंत्री अनिल कुमार यादव ने कहा कि जीपीएफ लेखा पर्ची करीब 10 वर्षों से निर्गत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें – राठ; उत्पाती बंदर की होशियारी काम न आई, हुआ पिंजरे में कैद
शिक्षकों ने बताया कि अवशेष देयकों का कई वर्षों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं एनपीएस धनराशि का शो न होना भी शिक्षकों व कर्मचारियों में असंतोष पैदा कर रहा है। धरना प्रदर्शन में राजेंद्र कुमार सुल्लेरे, आदर्शमय खरे, डीएल निर्मल, ज्ञानप्रकाश, प्रवीण यादव, प्रदीप मिश्रा, शिरोमणि त्रिपाठी, रामअवतार द्विवेदी आदि शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।