बड़ी कार्रवाई; चार स्कूली वाहन किए सीज, सात का चालान काटा
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में यात्रीकर अधिकारी चंदन पांडेय ने अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए लगे वाहनों में अनेक खामियां पाईं गईं। फिटनेस कंप्लीट न होने पर अधिकारी ने चार स्कूल वाहनों को सीज कर दिया। वहीं सात वाहनों में आवश्यक दस्तावेज न होने पर चालान किया गया है।
राठ में सोमवार को यात्रीकर अधिकारी चंदन पांडेय ने स्कूली वाहनों की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि चार वाहन अनफिट पाए गए। जिन्हें सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। वहीं सात वाहन चालक पूरे कागजात नहीं दिखा पाए। जिस पर उनका चालान किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से प्राइवेट स्कूल संचालक व वाहन संचालकों में हड़कंप मचा है।