Warning; 15 दिन बाद गोशालाओं में बंद मवेशियों को अन्ना छोड़ देंगे प्रधान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ ब्लाक कार्यालय में प्रधान संघ की बैठक ब्लाक अध्यक्ष व मझगवां ग्राम प्रधान नीता सिंह की अध्यक्षता में हुई। गांवों की गोशालाओं में भूसा की अवशेष धनराशि न दिए जाने पर नाराजगी जताई। बैठक के बाद डीएम व सीडीओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को सौंपा। जिसमें 15 दिन में अवशेष धनराशि न मिलने पर जानवर खुले छोड़ने की चेतावनी दी है।
प्रधान संघ की ब्लाक अध्यक्ष मझगवां प्रधान नीता सिंह ने बताया गांवों में अन्ना जानवरों के लिए गोशालाओं की व्यवस्था है। भूसे के लिए मात्र चार माह की धनराशि आई है। जबकि करीब चौदह माह का भुगतान बकाया है। जिससे मवेशियों के प्रबंधन में समस्या हो रही है। बताया पंचायतों के शौचालयों में महिला समूह द्वारा नियुक्त महिला कर्मी बिना काम के भुगतान पा रहीं हैं। भुगतान का कोई बिल बाउचर नहीं लगाया जाता।
प्रधानों ने बताया कि 90 प्रतिशत शौचालय उपयोग में नहीं हैं। नीता सिंह के नेतृत्व में प्रधानों ने डीएम व सीडीओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को सौंपा। जिसमें भूषा की अवशेष धनराशि 15 दिन में पंचायतों को न मिलने पर जानवर खुले छोड़ने की चेतावनी दी है। राजेंद्र सिंह, नीतू यादव, रामकुमार, किरन, भारती, चरनसिंह, प्रमोद कुमार, ऊषा देवी, शीलम, सरोज देवी आदि प्रधान मौजूद रहे।
👍 You May Like This …
सात दिन तक बंधक बनाकर रखा, रोज कई लोग करते थे दुष्कर्म, आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी पीड़िता
शरीर पर चाकुओं के निशान लिए फिर रहा युवक, पत्नी सहित ससुरालियों पर आरोप
इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी मंहगी, सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बनी विवाहिता
स्कूल से लौट रहे छठीं कक्षा के छात्र को बुरी नियत से पकड़ा, फिर की छेड़छाड़