उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Remove term: Girl student skips exam to marry boyfriend Girl student skips exam to marry boyfriend
Girl student skips exam to marry boyfriend

Hamirpur, UP । राठ में प्रेमी से मिलन की बेकरारी में स्नातक की छात्रा ने अपनी परीक्षा ही छोड़ दी। कॉलेज से निकल प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंची व शादी कराने की गुहार लगाई। कोतवाली में इकरार के बाद मंदिर में प्रेमी से मांग भरा उसके घर चली गयी।

 

 

यह भी पढ़ें – महाआरती में दुर्व्यसनों से दूर रहने का संकल्प दिलाया

 

 

राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी ख्याति का मोहल्ले के ही आशीष से नौ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अलग जातियां होने के चलते दोनों के परिजन शादी को तैयार नहीं थे। बुधवार को ख्याति एक महाविद्यालय में परीक्षा देने गईं थीं। उनके पिता स्कूल में छोड़ कर चले आए। पिता के जाने के बाद ख्याति परीक्षा न देकर कोतवाली पहुंच गईं।

 

 

यह भी पढ़ें – खेत में लगी भयानक आग से ढाई सौ पेड़ जले, 50 लाख का नुकसान

 

 

प्रेमी आशीष भी अपनी माशूका के साथ कोतवाली पहुंच गए। जहां दोनों ने बालिग होने की बात कहते हुए शादी करने की जिद ठान ली। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया। ख्याति के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए। जिसकी मुख्य वजह प्रेमी प्रेमिका की अलग अलग जाती का होना बताया जा रहा है। प्रेमी प्रेमिका द्वारा लिखित सहमति देने पर पुलिस ने दोनों को युवक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें – काल बने पति का रूप देख फट पड़ीं आंखें, हमसफर से मिली दर्दनाक मौत

 

 

कोतवाली से निकल कर दोनों पड़ाव चौराहा स्थित शक्ति मंदिर पहुंचे। जहां ख्याति व आशीष ने एक दूसरे को माला पहनाई। आशीष ने ख्याति की मांग में सिंदूर भरा। इस शादी से ख्याति के परिजनों ने दूरी बनाए रखी। वहीं इस सब की परवाह किये बिना प्रेमी युगल हमेशा के लिए एक हो गए। इस दौरान उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। शादी रचाने के बाद आशीष के परिजन दोनों को घर ले गए। कोतवाल भरत कुमार ने कहा दोनों बालिग थे व अपनी मर्जी से गए हैं।

3 thoughts on “प्रेम दीवानी छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, प्रेमी के साथ पहुंची कोतवाली, फिर प्रेमी से भराई मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!