राठ में घासीराम व नमाजगढ़ तालाबों का होगा सुंदरीकरण
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद की राठ नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने की। बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2022-23 का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। इसके साथ ही अतिक्रमण की समस्या का समाधान निकालने व दो तालाबों के सुंदरीकरण की कार्ययोजना बनी।
यह भी पढ़ें – शादी में जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
बोर्ड बैठक में नगर पालिका परिषद की दुकानों के ऊपरी मंजिल पर दुकान निर्माण की लागत दर घटाने पर सहमति बनी। नगर के एैतिहासिक घासीराम तालाब व नमाजगढ़ तालाब के सुंदरीकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। बोर्ड के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि नगर के चौराहे पर भगवान परशुराम व दिवंगत पूर्व सांसद, पूर्व विधायक राजनारायण बुधौलिया की मूर्ति स्थापना की जाएगी।
यह भी पढ़ें – रसोईघर में फांसी पर लटका था शव, आर्थिक तंगी या कोई और कारण
नगर में अतिक्रमण की समस्या पर विचार करते हुए निजात के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी/एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, सीओ अभय नारायण राय, प्रधान लिपिक विजय कुमार, सफाई व खाद्य निरीक्षक सोमदत्त चौरसिया, अवर अभियंता प्रेमदत्त त्रिपाठी, सलीम उल्ला, हसन अहमद, मोहित शर्मा, मनीष कुमार भारद्वाज, सरताज आलम, फैसल खान सहित सभासद मौजूद रहे।