क्षेत्रीयहमीरपुर

बारूद की चिंगारी से पशुबाड़े में लगी आग, दो लाख का हुआ नुकसान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में एक शादी समारोह में हो रही आतिशबाजी से पशुबाड़े में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से वहां रखा भूसा, अनाज, सिंचाई के पाइप सहित करीब दो लाख रुपये कीमत का सामान जल गया। पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर दी है।

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के औंड़ेरा गांव निवासी जगत सिंह राजपूत ने बताया खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार को गांव में शादी सामरोह में आतिशबाजी चल रही थी। उन्होंने मना किया पर बाराती नहीं माने। बताया रात करीब दो बजे आतिशबाजी की चिंगारी से उनके पशुबाड़े में आग लग गई। बाड़े में बने तीन कमरों से निकलती आग की लपटें देख हड़कंप मच गया।

 

 

 

 

 

जगत सिंह ने बताया पशुबाड़े में नौ जानवर बंधे थे जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया आग से बाड़े में भारी मात्रा में रखा भूसा, सिंचाई की पाइप लाइन सहित सारा सामान जल गया। जिससे उन्हें करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!