क्षेत्रीयहमीरपुर

अनोखी मुहिम; नवरात्रि में कन्या जन्म पर जय मां नव दुर्गा न्यू कमेटी अतरौलिया बनवाएगी 21 हजार की एफडी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

भारतीय संस्कृति में बच्चियों को देवी का स्वरूप कहा जाता है। नवरात्रों की कठिन उपासना तभी पूरी मानी जारी है जब कन्याओं को भोजन करा उनका आशीर्वाद लिया जाए। दुर्भाग्य की बात है कि बेटे की चाह में पुरुष प्रधान मानसिकता ने बेटियों की जरूरत सिर्फ कन्या भोज तक समझी। जन्म लेने से पूर्व ही बेटियों को गर्भ में मारा जाने लगा। ऐसे माहौल में जय मां नव दुर्गा न्यू कमेटी अतरौलिया ने एक अनोखी मुहिम छेड़ी।

 

यह भी पढ़ें – हमीरपुर; मंडप के दिन दुल्हन ने किए सोलह श्रृंगार, फिर चचेरे भाई संग भागी

 

जय मां नव दुर्गा न्यू कमेटी अतरौलिया के अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजपूत ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिन में से अतरौलिया मोहल्ले में सबसे पहले जो बालिका जन्म लेगी उसके नाम पर 21 हजार की एफडीआर जारी की जाएगी। बालिका का नगर पालिका से प्रमाणपत्र बनने के बाद यह एफटी 18 से 20 वर्ष के लिए होगी। इस मुहिम में अतरौलिया मोहल्ले में नवरात्रि पर किसी भी घर में सबसे पहले जन्म लेने वाली एक कन्या को ही शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे बेटी बचाओ अभियान को प्रोत्साहन मिलेगा।

error: Content is protected !!