राठ में फांसी पर लटका मिला किसान का शव, परिजनों ने बताई यह वजह
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में एक किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या की वजह फसल की अच्छी पैदावार न होने का सदमा बता रहे हैं। वहीं यह भी सुनने में मिल रहा है कि किसान की मानसिक स्थिति सही नहीं थी जिसका उपचार भी चल रहा था।
मझगवां थाने के झिन्ना गांव निवासी लेखसिंह (45) ने गुरुवार सुबह कमरे में तौलिया के सहारे फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौत हो चुकी थी। बड़े भाई धर्मपाल ने बताया कि मृतक लेखसिंह के नाम पर सात बीघा कृषि भूमि है। जिस पर खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे।
पांच बेटियों में बड़ी बेटी का विवाह कर चुके हैं। अभी प्रीति, रागिनी, आकांक्षा, साक्षी व पुत्र विशाल अविवाहित हैं। इस वर्ष खेत में गेहूं व मटर की फसल बोई थी। कटाई के बाद उम्मीद से कम पैदावार देख सदमे में थे। धर्मपाल ने बताया कि इसी सदमे के चलते उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सीयूजी नंबर में नेटवर्क न होने के कारण मझगवां एसओ पंधारी सरोज से संपर्क नहीं हो पाया।