निःशुल्क शिविर में 5 सौ लोगों की आंखों की जांच हुई, 60 में मिला मोतियाबिंद
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : राठ के स्वर्णकार धर्मशाला में स्व. श्री तुलसीदास अग्रवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब पांच सौ लोगों की आंखों की जांच व उपचार किया गया। निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
शुभारंभ करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी ने कहा इस तरह के शिविर से गरीब व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलता है। लोगों को स्थानीय स्तर पर अच्छे डॉक्टरों से इलाज उपलब्ध होता है। शिविर के आयोजक नीलेश अग्रवाल ने बताया सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डॉक्टरों ने 496 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया।
60 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। वहीं 316 मरीजों की आंखों का उपचार हुआ व चश्मा वितरित किए गए। भाजपा के प्रांतीय प्रचारक राम जी, जिला प्रचारक धनंजय, लोकेंद्र, आयोजक नीलेश अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, चंद्र मोहन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, बृजभूषण सोनी दाऊ, अशोक सोनी आदि रहे।