राठ में दो बाइक आपस में टकरायीं, एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर, यूपी : पत्नी को लेने ससुराल जा रहे युवक की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हुए। जिसे राठ सीएचसी से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।
राठ क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी रामकिशन कुशवाहा (50) ने बताया गुरुवार को बाइक से धमना गांव जा रहे थे। मझगवां मार्ग पर बाइक रोक कर खड़े थे। तभी महोबा जिले के चरखारी कस्बा निवासी सनी (35) की बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए।
सूचना पर सीओ दिलीप कुमार व कोतवाल उमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को सीएचसी ले गए। जहां डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने सनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रामकिशन को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया। मृतक सनी झांसी के गरौठा थाने के गुरसराय के मूल निवासी थे।
बचपन से ही चरखारी के कजियाना मोहल्ला में अपने ननिहाल में रहते थे व टैक्सी मैकेनिक थे। 25 दिसंबर 2023 को गुरसराय की रुखसार से शादी हुई थी। रुखसार मायके में थीं जिन्हें लेने बाइक से जा रहे थे। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई भूरा व समीम गुरसराय में रहते हैं।