मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरुआ सुमेरपुर में एचयूएल की अल्ट्रा माडर्न फैक्टरी का उद्घाटन किया
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की दूसरी यूनिट (कारखाना) शुरू हो गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ व एमडी संजीव मेहता के साथ यूनिट का वर्चुअल उदघाटन किया। यह यूनिट अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्ट्री व स्वचालित स्टोरेज है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर 2025 तक यहां 7 सौ करोड़ रुपये निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है।
उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा राज्य के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि यूनिलीवर जैसी वैश्विक कंपनी ने हमारे राज्य को अल्ट्रा माडर्न फैक्टरी स्थापित करने के लिए चुना है। वही एचयूएल के सीईओ संजीव मेहता ने कहा बुंदेलखंड जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में यूआईएल के प्लांट को आकार लेते देख अपार खुशी हुई है। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा यह कारखाना बुंदेलखंड के विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।
उदघाटन समारोह में हमीरपुर सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति, विधानपरिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल, एमडी रमेशचंद्र तिवारी, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के बाद फैक्टरी प्रबंधन ने कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्थान के कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
You May Like This 👉
तालाब में कपड़े धुलने गई थी किशोरी, आकाश से उतरी मौत ने लपक लिया
मिलेट दिवस पर राठ के युवा किसान रघुवीर सिंह को केंद्रीय मंत्रियों ने किया सम्मानित
राठ में सर्राफा व्यापारी की दुकान में की तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विधायक मनीषा अनुरागी ने रेल मंत्री से राठ के लिए मांगी रेलवे लाइन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का किया विरोध
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.