Bulandshahr News : पुलिस को देखकर भाग रहा था, पकड़ कर तलाशी ली तो मिला तमंचा
नितिन मोदी, बुलंदशहर ।
Bulandshahar News : गुलावठी थाना पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह के मुताबिक गुलावठी थाना क्षेत्र के भटौना बंबा शराब के ठेके के आगे पुलिया से ग्राम देवली की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें Bulandshahr News : लकड़ी डाल रहे नपा कर्मचारी को दबंग ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नौशाद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी पुरानी चुंगी रामपुर रोड अलीनगर कुरेशियान मस्जिद थाना हापुड़ नगर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया आरोपी नौशाद के विरुद्ध मुकदमा कायम कर सक्षम न्यायालय के लिए चालान कर दिया।