उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में देवराज इंद्र के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचा किसान नेता, जानें पूरा मामला

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ में एक किसान नेता देवताओं के राजा इंद्र से नाराज हो गया। अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जिम्मेदार इंद्र को मानते हुए किसान नेता तहरीर लेकर कोतवाली जा पहुंचा। कोतवाली में इंद्र देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गया। यह अनोखी शिकायत सुनकर कोतवाली में मौजूद ट्रेनी सीओ सहित पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई।

 

 

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी बृजकिशोर लोधी ने बताया भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष हैं। कोतवाली में दी तहरीर में बताया इंद्र देव द्वारा इस वर्ष अधिक वर्षा की गई है। जिससे फसलों को क्षति हुई। किसान की जीविका फसल पर ही निर्भर है। परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही है। अधिक बारिश के कारण गरीबों के कच्चे मकान गिर गए। जिससे अनेक लोग बेघर हो गए।

 

 

 

 

 

 

 

किसान नेता बृजकिशोर लोधी का कहना है फसलें खराब होने से किसानों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं मकान गिरने से मजदूरों के सिर छिपाने का कोई साधन नहीं बचा। आरोप लगाया कि किसानों व मजदूरों की दुर्दशा के लिए इंद्र देवता जिम्मेदार हैं। क्योंकि मौसम विभाग उन्हीं के पास है फिर उन्होंने ही अधिक वर्षा कराई होगी। कोतवाली पहुंचे बृजकिशोर ने इंद्र भगवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किसानों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कोतवाली में इंद्रदेव के खिलाफ शिकायती पत्र पहुंचने की नगर में जोरों से चर्चा है।

2 thoughts on “राठ में देवराज इंद्र के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचा किसान नेता, जानें पूरा मामला

  •  $5,000 FREE EXCHANGE BONUSES BELOW PlaseFuture FREE $3,000 BONUS + 0% Maker Fees + PROMOCODE FOR NEWS USERS OF THE EXCHANGE [M0345IHZFN] — 0.01 BTC site: https://buycrypto.in.net Our site is a secure platform that makes it easy to buy, sell, and store cryptocurrency like Bitcoin, Ethereum, and More. We are available in over 30 countries worldwide.

Leave a Reply

error: Content is protected !!