क्राइम न्‍यूज

पति को बांधकर प्रेमी से बनाती थी संबंध! बुलंदशहर की रुबीना-सलीम की कहानी रूह कंपा देगी

Spread the love

Bulandshahr Crime News: “तू ये सब देखकर मरेगा… हमारा रास्ता साफ हो जाएगा”

ये वो शब्द हैं, जो एक पत्नी और उसके प्रेमी ने पति से कहे। पति की आत्मा तक हिल गई, और उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

 

Bulandshahr Crime News | रुबीना-सलीम केस ने उड़ा दिए होश

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
मामला है बादशाहपुर वैर गांव का, जहां आसिफ नामक युवक ने आत्महत्या कर ली।
लेकिन यह कोई आम आत्महत्या नहीं थी… यह एक साज़िश थी, एक अमानवीय प्रताड़ना की कहानी थी।

यह भी पढ़ें Chilli murder case: पत्नी से अवैध संबंध का शक था, फावड़े से कर दी थी वृद्ध की हत्या

FIR में दर्ज हुए चौंकाने वाले आरोप

मृतक आसिफ के भाई ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें साफ आरोप है:

  • आसिफ की पत्नी रुबीना का गांव के ही सलीम नाम के शख्स से अवैध संबंध था।
  • सलीम नशे की गोलियां लाकर देता था, जिन्हें रुबीना आसिफ को खिला देती थी।
  • नशे में बेहोश आसिफ के हाथ-पैर बांध दिए जाते थे।
  • और फिर रुबीना सलीम के साथ संबंध बनाती थी, वो भी पति आसिफ के सामने!

9 जुलाई को आसिफ ने किया था खुलासा

मृतक के भाई के अनुसार, 9 जुलाई को आसिफ ने कहा:

“रुबीना मुझे नशा देकर हाथ-पैर बांध देती है, और फिर मेरे सामने सलीम के साथ संबंध बनाती है।
वो दोनों कहते हैं — अब तू यह सब देखकर ही मरेगा। वैसे तो तू मरता नहीं, अब यह सब देखकर मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा।”

यह सुनकर भाई का दिल कांप गया, लेकिन इससे पहले कि कोई मदद हो पाती, 11 जुलाई को आसिफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें  Swami Brahmanand Award 2025: शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य पर मिलेगा इस वर्ष का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार

FIR में शामिल तीन नाम

  1. रुबीना (पत्नी)
  2. सलीम (प्रेमी)
  3. शाहरुख (रुबीना का भाई)

तीनों पर साजिश, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक कृत्य जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

Bulandshahr Crime News: क्या है परिजनों की मांग?

परिजनों ने पुलिस से:

  • तीनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
  • इस प्रकरण की गहन जांच और कठोर सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और “आसिफ” न बने।

यह भी पढ़ें  PAN कार्ड धारकों के लिए अलर्ट: बिना आधार अब नहीं बनेगा PAN, जानिए पूरी डेडलाइन और सजा

Bulandshahr Crime News: समाज को जागना होगा!

यह मामला सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सिस्टम और रिश्तों के गिरते स्तर की कहानी है।
समाज में जब पत्नी और प्रेमी मिलकर पति को इस हद तक प्रताड़ित करें, तो यह एक अलार्मिंग क्राइम है।

इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें!

कमेंट करें — क्या रुबीना और सलीम को फांसी होनी चाहिए?

#BulandshahrCrime | #RubinaSalimCase | #JusticeForAsif | #ViratNewsNation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!