राठ-उरई मार्ग पर मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक चालक की मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ-उरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हेलमेट पहने थे जो उछल कर दूर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढ़ें – शर्मनाक; एंबुलेंस चालक ने रास्ते में एम्बुलेंस रोक कर महिला मरीज से की अश्लील हरकतें
थाना व गांव चिकासी निवासी महिपाल ने बताया उनके पुत्र रमेश (40) घर में परचून की दुकान किए थे। जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। शुक्रवार को रमेश किसी काम से राठ गए थे। वहां से काम निबटा कर रात करीब 8.30 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। उरई मार्ग पर चुरहा गांव में भवानीदीन महाविद्यालय के सामने सड़क पर लगे मिट्टी के ढेर से बाइक टकरा गई।
यह भी पढ़ें – राठ रोडवेज डिपो से ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए लंबी दूरी की 3 बसों का संचालन शुरू
दुर्घटना में रमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिपाल ने बताया करीब दो माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार ने सड़क पर मिट्टी के ढेर लगा दिए थे। जिसके बाद यहां दुर्घटनाएं होतीं रहतीं हैं। इससे पहले भी एक महिला व एक युवक की इस मार्ग पर मौत हो चुकी है। वहीं मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद अनेक लोग घायल हो चुके हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी विनीता, पुत्र आकाश (19) व अंशु (15) को रोता बिलखता छोड़ गए।
Code Promo 1xBet https://www.planeterenault.com/UserFiles/files/?code_promo_69.html
Code Promo 1xBet https://luxe.tv/wp-includes/jki/1xbet-new-registration-promo-code-bangladesh-bonus.html