क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई ! 114 कनेक्शन काटे, 7.72 लाख रुपये जमा कराए

Spread the love

Big action by electricity department: राठ में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई। 114 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। 7.72 लाख रुपये का राजस्व जमा कराया। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ शहर में अधिशासी अभियंता इं. रमेश चंद्र गौतम के नेतृत्व विद्धुत विभाग ने रविवार को बृहद चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें करीब सवा दो सौ घरों में जांच पड़ताल की गई। विभाग ने 114 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। वहीं 7.72 लाख का राजस्व वसूला गया है।

यह भी पढ़ें  राखी बांधती थी नेहा वह तौफीक निकला हैवान, बुरका पहन कर 5वीं मंजिल से फेका

अधिशासी अभियंता इं. रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि कुल 224 आवसीय परिसरों की जांच की गई। बिजली बिल बकाया होने पर 114 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। अभियान मं 7.72 लाख रुपये के राजस्व की वसूली भी हुई। 11 उपभोक्ताओं का 7 किलोवाट भार वृद्धि व 4 उपभोक्ताओं की विधा बदली गई।

यह भी पढ़ें  चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप: महिला आयोग में शिकायत, बढ़ीं मुश्किलें| Chandrashekhar Azad News

Big action by electricity department: मौके पर उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के साथ मौके पर निराकरण कराया गया। कहा कि 10 हजार से अधिक के बकाएदारों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी सतेंद्र कुमार, जेई अनिल कुमार, राकेश मौर्य, सुधीर कुमार, अमित कुमार व अन्य कर्मचारी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!