महाआरती में मां भगवती के साधकों ने दिलाया नशा मुक्ति का संकल्प
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित ऐतिहासिक चौपरा मंदिर में भगवती मानव कल्याण संगठन ने महाआरती का आयोजन किया। जिसमें मां भगवती की आरती के बाद मांसाहार, नशा, दुर्व्यसन मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। वहीं आध्यात्म से जुड़ कर चरित्रवान समाज निर्माण की प्रेरणा दी।
महाआरती की शुरुआत अंशिका कुशवाहा व बलराम सिंह ने माता व गुरुवार के जयकारों के साथ की। प्रदेश उपाध्यक्ष चुनुवाद कुशवाहा ने कहा नशा व मांस से मुक्त, चरित्रवान समाज निर्माण हेतु कार्य करना है। सुरेश श्रीवास ने कहा बहन बेटियों को बचाने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाना होगा। आशीष सोनी ने बताया 25-26 फरवरी को प्रयागराज में परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में शिविर लगने जा रहा है।
भानसिंह प्रजापति ने कहा मस्तक पर कुमकुम तिलक लगाएं। जिससे बाधाएं हटतीं हैं। संचालन जयंती राजपूत ने किया। महाआरती में हनुमान मिश्रा, कृष्ण गोपाल द्विवेदी, ओम प्रकाश, सुंदरलाल, महेंद्र राजपूत, स्नेहलता, पूजा सोनी, रश्मि त्रिवेदी, संपत, रूबी देवी, भूपेंद्र सेंगर, सुनील सोनी, अजय शिवहरे, नारायण दास कुशवाहा, राजेश सिंह आदि साधक मौजूद रहे।
promo code for 1xbet india Click Here: https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html
Phone Number For Reservations: http://pastebin.com/Rq60wrfs
how to get promo code on 1xbet. Click Here: https://www.lafp.org/includes/pages/1xbet-promo-code-1xbet-bonus.html
бесплатно секс чат. Click Here: https://rt.beautygocams.com/