हमीरपुर; सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह, 25 जोड़े हुए एक दूजे के
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के जराखर गांव स्थित श्री रामजानकी मंदिर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। सामाजिक उत्थान सेवा समिति जराखर द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। समिति के पदाधिकारियों ने नवदम्पत्तियों को उपहार देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; सुबह होते ही मास्क व पानी की बोतलें लेकर सेवा कार्य को निकल पड़ती है युवाओं की यह टीम
विवाह समारोह में पहली वरमाला बौखर की अर्चना ने उरई के धर्मेंद्र को पहनाई। वहीं जराखर की हेमलता व रावतपुरा के सत्येंद्र, पुष्पादेवी व कानपुर के अभिषेक, उमाभारती व राकेश कुमार पवई, सविता व वीरन दिल्ली, शिक्षा व दीपू जालौन, सीता देवी व तेज प्रताप बिलरख, जयदेवी व कोंच के प्रमोद कुमार, खिरिया की रमा व मिहुना के उमाकांत, अटगांव की प्रवेश व जराखर के देवेंद्र कुमार, रिहुंटा की कामनी देवी व विक्रम सिंह सूरत, भरवारा की रोशनी व अजय राठ, श्रीनगर की सीता व रविकुमार पाठा सहित 25 जोड़ों के विधि विधान से विवाह संस्कार संपन्न कराए गए।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; नाती की मौत पर बेटी को ढांढस बंधाने जा रहे वृद्ध को मिली मौत
समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप एक-एक बैड, सोफासेट, कुठला, पंखा, टीवी, कलशसेट, बाल्टी सेट, ट्रालीबैग, प्रेस, डिनर सेट, मीना, पायल, नाक की कील आदि भेंट किए गए। सामूहिक विवाह समारोह में सभी ग्रामीणों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सहयोग किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलेश जराखर, समिति के अध्यक्ष शिवपाल दादा, कोषाध्यक्ष हीरालाल, महामंत्री बबलू शर्मा, पूर्व प्रधान भवानीदीन, शिवपाल, द्रगसिंह, आसाराम, रामजीवन, विहारी, पदम सिंह, जगदीश मुखिया, चिल्ली प्रधान प्रतिनिधि जीतू राजपूत, देवेंद्र फौजी आदि मौजूद रहे।