ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत, दो साथी घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के सरीला क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्त घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो का इलाज किया जा रहा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जलालपुर थाने के बिलगांव निवासी विवेक कुमार (21), संदीप कुमार (25) व अजय कुमार (20) मंगलवार को बाइक से सरीला कस्बा जा रहे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे पुरैनी गांव के पीली डेरा समीप ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया।
सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बाइक चालक विवेक कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की नौ माह की गर्भवती पत्नी पूनम, मां किरन व छोटे भाई निखिल का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पिता के साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।