सड़क पर गिरा होमगार्ड छटपटाया फिर हो गया शांत, लू से मौत की आशंका
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : आर्थिक तंगी से जूझ रहे होमगार्ड ने अपनी बाइक बेच दी। बाइक बेचने के बाद पैसे लेकर घर लौट रहे थे तभी गश खाकर जमीन पर गिरे और मौके पर ही मौत हो गई। परिजन लू लगने से मौत की आशंका जता रहे हैं। होमगार्ड की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जरिया निवासी रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि उनके छोटे भाई हेमंत कुमार (45) होमगार्ड थे। तीन माह से उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रही थी। जिससे वह परेशान रहते थे। बताया आर्थिक तंगी के कारण कुछ दिन पहले अपनी बाइक भी सरीला में एक मिस्त्री को बेच दी थी। सोमवार को मिस्त्री से बाइक के पैसे लेने सरीला गए थे। दोपहर तीन बजे जरिया स्टैंड से पैदल घर जा रहे थे।
रास्ते में उनकी हालत बिगड़ी और गश खाकर गिर गए। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। रमाकांत ने लू लगने से मौत होने की आशंका जताई है। मृतक के नाम पर 12 बीघा कृषि भूमि है। पत्नी माधुरी का मानसिक संतुलन खराब रहता है। बेटी परी (9) व बेटे अंश (4) को रोता बिलखता छोड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।