क्षेत्रीयहमीरपुर

साहब ! देवर ने पत्नी बनाकर रखा, अब दूसरी से कर रहा शादी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली में एक महिला अपने देवर की शादी रोकने की गुहार लगाते हुए पहुंची। बताया उसका पति किसी काम का नहीं है। जिस वजह से ससुरालियों की सहमति पर कई साल से देवर के साथ उसकी पत्नी की तरह रह रही है। अब देवर उनसे बेवफाई करते हुए दूसरी जगह शादी कर रहा है।

 

 

 

 

राठ कोतवाली के औंता गांव निवासी वंदना ने बताया देवर रमाशंकर के साथ पत्नी की तरह रहतीं हैं। जिससे उन्हें 4 वर्ष का बच्चा भी है। आरोप लगाया ससुरालियों ने साजिश के तहत उन्हें घर से निकाल दिया। वह अपने पिता के घर रहतीं हैं। बताया ससुरालियों की सह पर उनके पति रमाशंकर दूसरी शादी कर रहे हैं। 17 मई को परिवार न्यायालय में वाद दायर किया था।

 

 

 

 

24 मई को न्यायालय ने वैवाहिक स्थिति के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। आरोप लगाया न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए रमाशंकर दूसरी शादी कर रहा है। एसडीएम को प्रार्थनापत्र देते हुए शादी रोकने की गुहार लगाई है। वहीं कोतवाल भरत कुमार ने कहा फैमली कोर्ट के स्थगनादेश पर रमाशंकर को हिदायत दी गई है।

4 thoughts on “साहब ! देवर ने पत्नी बनाकर रखा, अब दूसरी से कर रहा शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!