परिवार को ठुकरा कर प्रेमी को अपनाया, छह महीने मौज मस्ती के बाद उसने भी छोड़ा
नेहा वर्मा, संपादक ।
घर वालों की मर्जी के खिलाफ युवती ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के छह माह तक सब ठीकठाक चलता रहा। युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को अलग अलग स्थानों पर साथ में रखे रहा। छह माह बाद गालीगलौज व जानमाल की धमकी देने लगा। विरोध करने पर उसे छोड़ कर भाग गया। अब युवती दर दर भटक रही है।
यह भी पढ़ें – साहब पति मेरे साथ करता है गलत काम, कोतवाली पहुंच महिला ने लगाई गुहार
कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा निवासी एक युवती ने बताया कि अमूंद गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के तैयार न होने पर छह माह पहले दोनों ने चित्रकूट जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवक ने उन्हें अलग अलग स्थानों पर रखा। दो माह कस्बे में भी साथ रहा। बताया कोई मैरिज के बाद छह माह तक शारीरिक शोषण करने के बाद अब उन्हें छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें – एक माह पहले हुई शादी, गर्भ में चार माह का बच्चा, फिर हुआ जमकर बवाल
जब वह पति से साथ रहने को कहती तो वह गालीगलौज व जानमाल की धमकी देता है। ससुराली भी उसे नहीं अपना रहे। वहीं अपनी मर्जी से शादी करने पर उनके माता पिता भी साथ नहीं रख रहे हैं। वहीं कुछ दिनों से युवक गायब हो गया। युवती ने बताया वह पूरी तरह से बेसहारा हो चुकी है। मदद के लिए दर दर भटक रही है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.