इलाज में हो गया लाखों का कर्ज, मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बीमारी व कर्ज से जूझ रहे मजदूर ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें 👉 105 साल की जिंदगी बनी अभिशाप, कुएं में कूद कर खत्म किया जीवन
राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी सजंय ने बताया कि उनके पिता कल्लू रैकवार (55) के नाम पर करीब आधा बीघा जमीन है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे। दिल्ली में उपचार कराने के दौरान डॉक्टर ने कैंसर होना बताया। जिसके बाद कल्लू मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। दिल्ली, ग्वालियर आदि स्थानों पर उपचार कराने के चलते पैसा खर्च हुआ।
यह भी पढ़ें 👉 राठ में शराबी पिता की करतूत से आहत दो पुत्रों ने उठाया यह खौफनाक कदम
इलाज में साहूकारों का करीब तीन लाख रुपया कर्ज हो गया था। बताया कि बीमारी व कर्ज की चिंता में वह परेशान थे। शनिवार सुबह गांव के बाहर अपने बाग के पास एक पेड़ पर तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची कल्लू की पत्नी रेखा को पति का शव फांसी पर लटका मिला। अपने पीछे पत्नी रेखा, पुत्रों देशराज, संजय व पुत्री माना को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
Comments are closed.