पुलिस ने दो वाहनों से 8 लाख 5 हजार रुपये बरामद किए
नेहा वर्मा, संपादक ।
विधानसभा चुनाव में धनबल से मतदान प्रभावित होने की संभावना पर चुनाव आयोग द्वारा पचास हजार से अधिक की नगदी ले जाने पर रोक लगा दी गई है। यदि कोई व्यक्ति इससे अधिक की नगदी ले जाता है तो उसे हिसाब किताब देना होगा। इसी को देखते हुए हमीरपुर जनपद में जरिया थाना पुलिस ने दो वाहनों से आठ लाख पांच हजार रुपये बरामद किए हैं।
जरिया एसओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लाख 5 हजार की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि जालौन बार्डर अंतर्गत चंडौत चौकी के पास जालौन की ओर जा रही बोलेरो कार की चेकिंग की। कार सवार गोरखपुर जनपद के शिकरीगण थाने के कटहरवा निवासी मनीश शर्मा के पास से सात लाख रुपये बरामद हुए।
इसी प्रकार वाहन चेकिंग करते हुए पुलिस ने चंडौत से जालौन जा रहे पिकअप लोडर को रोका। जांच में लोडर चालक चित्रकूट जनपद के राजापुर थाने के बिलास गांव निवासी अजीत सिंह के पास से एक लाख पांच हजार रुपये बदामद हुए। फ्लाइंग स्क्वायड व आयकर विभाग की टीमों द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।