हमीरपुर; जेसी सप्ताह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में जीसीआई द्वारा जेसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर व किशोर वर्ग में हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आयोजकों द्वारा भेजी गई लिंक में प्रश्नों के सही उत्तरों पर टिक किये।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जलती धरती घटता पानी, न चेते तो खत्म कहानी- जेसी सप्ताह
जेसीआई राठ के अध्यक्ष अवधेश जड़िया ने बताया कि पूरे विश्व में 9 से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य बच्चों व युवाओं को उचित मंच देकर उनकी प्रतिभा में निखार लाना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के सभी विजयी प्रतिभागियों को एक समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; जेसीआई सप्ताह में नन्हे कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू
कार्यक्रम संयोजक जेसी सूर्यमणि तिवारी ने बताया कि जूनियर वर्ग व सीनियर दो वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में संकल्प जड़िया, सात्विक जड़िया, राज कोष्टा, आयुष कोष्टा, ममता, भाव्या, नैंसी राजपूत, आकांक्षा, लवली, भरत, आलोक, शिवम, सुजल, संदीप, सचिन, नितेश, कृष्ण कुमार, विश्वजीत, सचिन, विशाल, विकास, नमन, स्नेहा शर्मा, आदर्श, गौरव, तनु जाटव, जय हिंद, उत्साह, खुशी, आद्या गुप्ता सहित 80 बच्चों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; लक्ष्य निर्धारित कर मन से किया गया परिश्रम खोलता है सफलता का मार्ग
सह निर्देशक दीपमणी बुधौलिया, संजय राजपूत, हरि किशन राजपूत, के.जी. अग्रवाल, डॉ कमलेश मिश्रा, अनिल पुरवार रहे। सप्ताह सभापति जेसी धर्मेंद्र कोष्टा ने बताया कि आज की परिस्थिति को देखते हुए छात्रों में ऑनलाइन पढ़ाई एवं ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराने से उनके अंदर एक ऑनलाइन परीक्षा का अनुभव प्राप्त होगा।
Comments are closed.