हमीरपुर; समाजवादी पार्टी ने संविधान रक्षा दिवस के रूप में मनाई डॉ आंबेडकर जयंती, दीप जलाकर किया नमन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्याण किया। विधायक के साथ केके बंटी, रविंद्र शर्मा, महेंद्र शुक्ला, संगीता गुप्ता आदि रहे। वहीं सपा की पूर्व विधायक डाॅ अंबेश कुमारी, पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, कांग्रेस के गोविंद अहिवार आदि ने भी माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें – भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़
वरिष्ठ समाजवादी नेता व निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यपाल यादव ने आंबेडकर प्रतिमा पर दीपदान किया। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा संविधान रक्षा दिवस के रूप में बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता का अधिकार दिया है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें संविधान की हत्या का प्रयास कर रहीं हैं। कार्यक्रम में प्रेमचंद्र पासवान, राकेश पाल, वासुदेव वर्मा, भगवानदास रैकवार आदि रहे।
यह भी पढ़ें – राशि से पता करें अपना स्वभाव, जानें आप कितने चंचल हैं
डाॅ बीआर आंबेडकर सामाजिक समिति द्वारा रामलीला मैदान में गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्ष डाॅ कमलेश राम, धुन्नूलाल, देवपति श्रीवास, दीनदयाल वर्मा, आशाराम बाबू, रमेशचंद्र, दीपेंद्र सिंह, गोविंदनारायण अहिरवार आदि ने विचार रखे। वक्ताओं ने समाज निर्माण में बाबा साहब के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ प्रकाश, मनीराम, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे। नगर के विभिन्न विद्यालयों में भी डॉ आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।