क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें

Spread the love

Sampoorn samadhan divas Rath: राठ में डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल 75 में 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Sampoorn samadhan divas Rath DM and SP heard the complaints
Sampoorn samadhan divas Rath DM and SP heard the complaints

Hamirpur: जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 75 शिकायती पत्र आए। मौके पर सात का निस्तारण किया गया। वहीं आयुष्मान कार्ड, देवी आपदा व मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

किसान संगठन ने तहसील में  की नारेबाजी

जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने किसानों को नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। डीएम को ज्ञापन देते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह, परमसिंह, मानसिंह, नरेंद्र कुमार आदि रहे। सदर गांव के जनसेवक मलखान सिंह निषाद ने बताया कि उरद व मूंग की फसल का बीमा कराया था। फसल नष्ट हो गई थी पर आज तक बीमा क्लेम नहीं दिया गया।

बीमा क्लेम के।लिए सात बार की शिकायत

मलखान सिंह ने बताया कि सात बार समाधान दिवस में गुहार लगा चुके हैं। जिसके बाद भी बीमा कंपनी वाले नहीं सुन रहे। धनौरी गांव निवासी प्रदीप कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चकमार्ग पर दबंग ने कब्जा कर नलकूप की बोरिंग करा ली है। लेखपाल का रिश्तेदार है इस लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पठानपुरा मोहला के महेश कुमार ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। बताया कि बस्ती की सड़क कच्ची है जिससे कीचड़ बना रहता है।

यह भी पढ़ें  UP: ‘भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत…’, गिड़गिड़ाई गोरखपुर की बेटी; Cyber Fraud ने ली जान

 

कनेक्शन हुआ पर नहीं लगा मीटर

सिकंदरपुरा मोहल्ला के अरविंद साहू ने बताया कि विद्युत कनेक्शन लिया था जिसमें अभी तक मीटर नहीं लगाया गया। प्रार्थना पत्र देते हुए मीटर लगवाए जाने की मांग की है। विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने आयुष्मान कार्ड, दैवीय आपदा व मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। एसपी डॉ दीक्षा शर्मा, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसडीएम अभिमन्यु कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!