क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : राठ डिपो की बस से 14 लाख के गहने हुए चोरी, बैग काटकर गहने ले गए चोर

Spread the love

Neha varma virat news nation

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ डिपो की बस से दिल्ली जा रही महिला का बैग काटकर चोर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। महिला ने चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई है। महिला एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रही थी।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : पत्नी के साथ ऑटो से जा रहे युवक ने ट्रक के सामने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

 

 

मध्य प्रदेश के हरपालपुर के इमिलिया गांव निवासी कलेश पत्नी भइयालाल श्रीवास ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में रहतीं हैं। बताया कि 28 फरवरी को नैपुरा गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद राठ से रोडवेज की बस से दिल्ली जा रहीं थीं। बस चालक व परिचालक ने अपनी जिम्मेदारी पर उनका बैग दूसरी जगह रखा दिया। 10 मिनट बाद उन्होंने बैग वापस अपने पास रख लिया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : आसमान से खेत में गिरी एक डिवाइस, गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ी गई थी

 

 

शनिवार को दिल्ली पहुंचीं और अपना बैग देखा। बताया कि बैग कटा हुआ था और उसमें से सोने का मंगलसूत्र, एक बड़ा मंगलसूत्र, जंजीर, चार अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, चांदी की दो जोड़ी पायलें, दो हाथ पेटी, दो अंगूठी, एक जोड़ी बिछिया व करीब 7 हजार रुपये चोरी हो गए। तत्काल दिल्ली से लौटकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!