खौफनाक मंजर : टाटा बाय बाय बोलकर ट्रेन के सामने कूदा और दो टुकड़ों में कट गया युवक
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : रागौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंचा युवक ट्रेन सामने आते ही हाय हेल्लो और टाटा बाय बाय कर ट्रेन के सामने कूद गया। देखते ही देखते उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। युवक द्वारा इस तरह आत्महत्या करने से लोग हैरान हैं। वहीं उसके परिजन भी आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिवांर थाने के कुनेहटा गांव निवासी हरिभजन (20) बुधवार दोपहर रागौल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचा। कानपुर से बांदा की ओर जा रही चित्रकूट एक्सप्रेस के आगे कूद गया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक सामने से आ रही ट्रेन के चालक से हाय हेल्लो करते हुए अचानक ट्रेन के सामने कूद गया। मृतक सब्जी का व्यापार करता था। दो भाइयों और चार बहनों में सबसे छोटा था। जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा ले गयी है।