रामानुजन ने सम्पूर्ण विश्व में फहराई भारतीय गणितज्ञ की पताका
“बाल मंदिर इंटर कॉलेज में रामानुजन जयंती मनाई”
नेहा वर्मा, संपादक ।
“स्कूली बच्चों ने लगाई गणित प्रदर्शनी, गणित के मॉडल सजाए”
Hamirpur News : राठ के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में गणितज्ञ रामानुजन जयंती मनाई गई। छात्रों ने गणित प्रदर्शनी लगाई। प्रबंधक श्याम सुंदर मुखिया व आरएसएस के जिला प्रचारक धनंजय ने गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अतिथियों एवं आगंतुकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका
छात्रा अलका ने प्राचीन गणित की किताबों का संकलन प्रस्तुत किया। नवाब हुसैन ने चलचित्र प्रदर्शन किया। सुयश ने इलैक्ट्रानिक विधि द्वारा प्रज्या व परिधि ज्ञान का मॉडल प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना हुई। मुख्य वक्ता संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि रामानुजन ने भारतीय गणितज्ञ परंपरा का झंडा विश्वस्तर पर फहराया। उन्होंने गणित के एक सैकड़ा से अधिक शोध किए।
यह भी पढ़ें राठ में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ पर परिजनों ने शोहदे की कर दी पिटाई
मुख्य वक्ता ने रामानुजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रोफेसर हार्डी ने उनके कई शोधों पर कार्य किया है। योगेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में लगी गणित प्रदर्शनी का संचालन आचार्य धरमपाल व कृष्ण कुमार सैनी ने किया। प्रधानाचार्य हरिनारायण नगायच, नगर प्रचारक रूपक, मीडिया प्रभारी जगतराम तिवारी, ओमप्रकाश द्विवेदी, बीके चौहान आदि रहे।