क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; राम मंदिर में हर घर से लगेगी ईंट, समर्पण निधि अभियान का हुआ शुभारंभ

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की बैठक आयोजित हुई। जिसमें हवन पूजन के साथ समर्पण निधि अभियान की शुरूआत की गई।
समिति के अध्यक्ष पंडित राकेश मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग रहेगा। टोलियां गठित कर घर घर से समर्पण निधि संकलित की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें – राठ में सड़कों के दोनों ओर लगा अतिक्रमण, बन रहा हादसों की वजह

 

बीएनवी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि रामकाज में सभी बढ़चढ़ कर योगदान करेंगे। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्रा ने हवन कराया। ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, नगर संघ चालक श्रीचंद्र राजपूत, सह जिला कार्यवाह सुरेश सोनी, नगर प्रचारक शिवम, नगर कार्यवाह भरत गुप्ता, मुनीम बाबू अग्रवाल, सीताराम सोनी, डाॅ शिवकुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार बंटी, सुनील नगायच, डाॅ विनोद पांडेय, ब्रजेश गुप्ता, रामकुमार मुनीम, शिवम सक्सेना, रविंद्र चैरसिया, योगेश आर्य आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें – राठ; सदर गांव में विरमा नदी पर पुल के लिए विधायक ने उपमुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 

राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम हेतु आरएसएस एवं अन्य हिंदू संगठन के द्वारा अमगांव से इटायल, सरसई, नंदना, बहपुर, उमरिया, कछवा, करौंदी, पथखुरी, पवई, वीरा से गोहांड तक रैली निकाल कर अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ विधायक मनीषा अनुरागी ने किया। समापन सह जिला कार्यवाह सुरेश सोनी के बौद्धिक से हुआ। कार्यक्रम में गोहांड ब्लॉक प्रमुख अरविन्द्र मुखिया, इंजीनियर विजय राजपूत, अशोक पालीवाल, गोकुल प्रसाद, जितेंद्र कुमार, शिवकांत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!