हमीरपुर; नौकरी से निकाले जाने पर आहत संविदा विद्धुत कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में मुस्करा थाने के बसवारी गांव में नौकरी से निकाले जाने से आहत विद्युत संविदाकर्मी ने फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का कहना है कि नौकरी जाने पर परिवार के भरण पोषण की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मृतक बीते दो माह से डिप्रेशन का शिकार था। कोई उम्मीद न दिखने पर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें – राठ; सीएचसी के नसबंदी शिविर में हंगामा, रक्त परीक्षण में देरी पर आक्रोशित हुईं महिलाएं
मुस्करा थाने के बसवारी गांव निवासी मुन्नालाल विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पुत्र दीपक (28) विद्युत विभाग में संविदाकर्मी थे। दो माह पहले विभागीय अधिकारियों ने उन्हें काम से निकाल दिया था। काम छूटने पर दीपक डिप्रेशन का शिकार रहने लगे थे। मंगलवार सुबह परिवार के सभी लोग कामकाज में व्यस्त थे। तभी दीपक ने कमरे में पहुंच रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बेटे को जगाने जब मां अनसुइया कमरे में पहुंची तो वहां दीपक का शव फांसी पर झूल रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी रजनी, पुत्री अनुष्का (7) व पुत्र सूर्यांष (4) को बिलखता छोड़ गए हैं।