क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; हाफ मैराथन दौड़ के विजेताओं व वीर नारियों का हुआ सम्मान

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में गणतंत्र दिवस पर बुंदेलखण्ड फिजिकल एकेडमी द्वारा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बालक व बालिका वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए बीएनवी इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक परिषद कमेटी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि मानबहादुर सिंह उर्फ मुन्ना भइया गोहांड व विशिष्ठ अतिथि पूर्व कर्नल प्रेम प्रताप सिंह रहे।

 

यह भी पढ़ें – राठ में हुई हाफ मैराथन, पूजा व डीकेंद्र ने मारी बाजी

 

बुंदेलखंड फिजिकल एकेडमी के ट्रेनर पूर्व फौजी बलबीर सिंह ने बताया कि बालक वर्ग की 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में डीकेन्द्र ने प्रथम, कृष्णा करियारी ने द्वितीय व सत्येंद्र ने तृतीय स्थान पाया था। बालिका वर्ग 11 किलोमीटर क्रास कंट्री रेस में पूजा ने पहला, लीला ने दूसरा व पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। सभी विजेताओं को बीएनवी इंटर कालेज ग्राउंड पर आयोजित समारोह के दौरान पूर्व सैनिक परिषद कमेटी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!