क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ सीएचसी में अव्यवस्थाओं पर भड़कीं विधायक मनीषा अनुरागी, उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

राठ सीएचसी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। मरीजों को न तो उचित दवाएं हैं न ही उचित उपचार। सीएचसी की यह हकीकत राठ विधायक मनीषा अनुरागी के सामने उस समय आई जब वह पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर सीएचसी में फल वितरित करने पहुंचीं। जहां अधीक्षक सीएचसी से नदारत मिले। फोन से जानकारी ली तो अधीक्षक ने छुट्टी पर होने की बात कही। जबकि उपस्थिति रजिस्टर में छुट्टी का कोई अभिलेख नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने अधीक्षक के अधिकांश गायब रहने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है।

 

यह भी पढ़ें – कृषि कानूनों पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष- मनीषा अनुरागी

 

विधायक मनीषा अनुरागी व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत शनिवार दोपहर मरीजों को फल वितरित करने सीएचसी पहुंची। जहां मरीजों व तीमारदारों को फल बांटे। इस दौरान विधायक ने सीएचसी की व्यवस्थाएं भी देखीं। अधीक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर फोन से बात की। अधीक्षक डाॅ जेपी साहू ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं। विधायक ने कहा कि रजिस्टर में अधीक्षक की छुट्टी संबंधी कोई अभिलेख नहीं मिला है। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि सीएचसी सुविधाओं का अभाव है। उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने का प्रयास करेंगीं। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, सभासद केके बंटी, भाजपा नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, संजय त्रिपाठी, राजीव आर्य, स्वदेश राजपूत, बृजभूषण दाऊ, नीरज द्विवेदी, योगेश मामा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!