अवधेश जड़िया बने जेसीआई राठ के अध्यक्ष, सूर्यमणि सचिव व उमेश को कोषाध्यक्ष का दायित्व
नेहा वर्मा, संपादक ।
जीएसआई राठ की निर्वाचन संबंधित आवश्यक बैठक राठ नगर के एक विद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जेसीआई राठ के अध्यक्ष पद पर अवधेश जड़िया को चुना गया है। वह अभी तक सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे। वहीं जेसी सूर्यमणि तिवारी को सचिव व जेसी उमेश को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जेसी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवधेश जड़िया को फूल मालाओं से लाद कर बधाई दी।
यह भी पढ़ें – राठ; बुंदेलखंड की बेटी देवांशी गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल कंटेंट राइटर अवार्ड
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी अवधेश जड़िया ने निर्विरोध चुने जाने पर सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के तौर पर सभी के सहयोग से अपना कार्यकाल बेहतरीन बनाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जेसी नवीन बुधौलिया, जेसी प्रदीप गुप्ता, जेसी प्रवीण बुधौलिया, जेसी शिवशरण सोनी, जेसी अमरजीत सिंह अरोड़ा, जेसी मोहम्मद अनवार, जेसी मोहम्मद रिजवान आदि जेसी सदस्य मौजूद रहे।