हमीरपुर; कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने लगाई ग्राम पंचायत
नेहा वर्मा, संपादक ।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन द्वारा बीते 12 दिन से हमीरपुर जनपद में आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने क्षेत्र के बहपुर व पहरा गांव में किसान पंचायत लगाईं।
रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनमाने तरीके से किसानों पर तीन कृषि कानून थोपे गए हैं। इन कानूनों का लाभ चंद उद्योगपतियों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – राठ; सीएचसी के नसबंदी शिविर में हंगामा, रक्त परीक्षण में देरी पर आक्रोशित हुईं महिलाएं
उन्होंने कहा कि इन कृषि कानूनों की आड़ लेकर उद्योगपति खुलेआम किसानों का शोषण करेंगे। जिला प्रभारी जगदीश मिश्रा ने कहा कि किसान आंदोलन के बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष गयाप्रसाद ने कहा कि गांव गांव पंचायत लगाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश बाबू ने बताया कि बहपुर गांव की इकाई गठित कर बीरसिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। किसान पंचायत में किसान नेता रामसनेही राजपूत, कमलापत राजपूत चिल्ली, डाॅ बीरसिंह, केशव मुखिया, विजय साहू, इंद्रपाल, जगदीश पेंटर आदि मौजूद रहे।