राठ में आफत की बारिश चारों ओर पानी ही पानी, कभी नहीं देखी ऐसी बारिश
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में बुधवार दिन भर हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं देर रात हुई जोरदार बारिश आफत बनकर आई। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है पहले कभी कुछ ही घंटों में ऐसी बारिश नहीं देखी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया अपनी टीम के साथ दिन रात लोगों को राहत देने में जुटे हुए हैं।