क्षेत्रीयहमीरपुर

चार हजार रुपये चुकता न होने पर दबाव में युवक ने की थी आत्महत्या

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में दस दिन पहले युवक द्वारा सूने घर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर उधारी देने का दबाव बनाने व धमकाने का आरोप लगाया। आरोप है कि धमकी से आहत होकर उनके पुत्र ने आत्महत्या की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी जगमोहन ने बताया 16 अगस्त को अपनी पत्नी सुमित्रा के साथ बकरियां चराने खेत परगए थे। घर पर इकलौते पुत्र मदन उर्फ राजकिशोर (18) अकेले थे। बताया मदन ने सूना घर पाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शाम को जब वह घर पहुंचे तो पुत्र का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। मृतक इकलौता पुत्र था जो माता पिता का सहारा था।

 

 

 

 

 

 

जगमोहन ने बताया मदन ने गांव के सलमान व राकेश यादव के पास अपना मोबाइल 4 हजार में गिरवी रखा था। 15 अगस्त को रुपये देकर मोबाइल उठाने का वादा था। रुपये न होने पर 16 अगस्त को आरोपियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। रुपये न देने पर 10 प्रतिशत व्याज वसूलने की धमकी दी। आरोप लगाया पहले भी आरोपी धमकी देते रहे। मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर उनके पुत्र ने आत्महत्या की है। कोतवाल विनोद कुमार राय ने कहा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!