क्षेत्रीयहमीरपुर

जेल जाने से डिप्रेशन में था युवक, जहर खाकर कर ली आत्महत्या

Spread the love

young man was depressed: एक मामले में जेल जाने से डिप्रेशन में आये युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक पर अपने सौतेले भाई के मकान को जलाने का आरोप है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: मानसिक अवसाद से जूझ रहे युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सौतेले भाई के मकान में आग लगाने के आरोप में करीब तीन माह जेल में रहकर आया था।

यह भी पढ़ें  चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप: महिला आयोग में शिकायत, बढ़ीं मुश्किलें| Chandrashekhar Azad News

कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी काशीराम राजपूत ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उनका बेटा हरेंद्र (21) शौच क्रिया के लिए खेत पर गया था। जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद पिता को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया कि बेटा अविवाहित था।

यह भी पढ़ें  UP में चौंकाने वाली प्रेम कहानी: रेप आरोपी पर दिल हार बैठी महिला, पति ने बयां किया दर्द

करीब चार माह पहले हरेंद्र पर अपने सौतेले भाई हेमंत के मकान में आग लगाने का आरोप लगा था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया था। बताया कि जेल से आने के बाद अवसाद में (young man was depressed) चला गया। इसी कारण उसने आत्महत्या की है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!