राठ में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने की आत्महत्या, शराब पीने को लेकर दंपति में होता था झगड़ा
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि युवक शराब का लती था। शराब के नशे में आये दिन घर में लड़ाई झगड़ा करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : ससुराल में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, ढाई साल पहले हुई थी शादी
राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात उनके बेटे सुनील (25) का अपनी पत्नी शैलू से विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित सुनील ने फंदा लगा लिया। फंदे से लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने फंदे से उतारा और सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें ससुराल में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी के साथ जाने से इनकार पर किया आत्मदाह का प्रयास
सुरेंद्र ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। उनका बेटा शराब पीने का लती था। बताया कि शराब के नशे में आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा करता था। अपने पीछे मां संतोषी, बड़े भाई संदीप, पत्नी शैलू और छह माह की बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।