योगी सरकार का सख्त आदेश, मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने वाले प्राइवेट अस्पताल होंगे सीज
नेहा वर्मा, संपादक ।
कोरोना मरीजों से उपचार के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मोटी रकम ऐठने की खबरें आएदिन सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। आपदा में अवसर की इस प्रबृत्ति पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई है। शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों से निर्धारित दर से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर निजी अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। सरकार ने ऐसे अस्पतालों को तत्काल सीज करने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें – यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉक डाउन, मुफ्त राशन व गुजारा भत्ता देगी सरकार
शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी अस्पताल में मनमानी वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मरीज के परिवार से इलाज के नाम पर मनमानी वसूली नहीं कि जा सकती है। न ही निर्धारित दर से अधिक वसूली का दबाव बनाया जा सकता है। ऐसी शिकायत मिलने पर जांच के बाद लाइसेंस निरस्त कर ऐसे अस्पतालों को तत्काल सीज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मरीज व उनके परिजनों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न हो। संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की भी निगरानी की जाए। आवश्यकता होने पर एल वन अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड पर भर्ती करा सरकार के व्यय पर इलाज कराया जाए।