Bulandshahr News: नहर में गिरे कार सवारों को खोज रही थी पुलिस, मिला कई दिन पुराना अज्ञात शव
नितिन मोदी, बुलंदशहर ।
Bulandshahr News: बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा गंग नहर में जा गिरी। कार में दो युवक सवार थे। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ नहर में कार सवार युवकों को खोज रही थी। तभी उन्हें नहर से एक अज्ञात शव मिला। शव कई दिन पुराना है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार सवार युवकों की तलाश जारी है।
बुलंदशहर नगर के आनंद विहार मोहल्ला निवासी अनिरुद्ध और अर्पित बुधवार शाम को घर से किसी प्रॉपर्टी का सौदा करने के लिए निकले थे। मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि रात करीब 9 बजे उनसे फोन पर बात हुई। उन्होंने जल्दी ही घर आकर बात करने की बात कही थी। जिसके बाद उनका फोन नहीं लगा। रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनकी कार नहर में गिर गई है। देर रात कार को क्रेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। कार में दोनों युवक नहीं मिले। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक गंग नहर में डूब गए हैं। सूचना पर उच्चाधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।