चेतावनी: तीन दिन में नहीं बिकी मूंगफली तो प्रदर्शन करेंगे किसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ में किसान मूंगफली बेचने के लिए सरकारी खरीद केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए मूंगफली खरीद केंद्र में किसानों के पंजीयन में आ रही समस्या से अवगत कराया। तहसीलदार कुमार भूपेंद्र को सौंपे ज्ञापन में तीन दिन में समस्या के निदान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें प्रेमी पर दबाव बनाकर की शादी, फिर 15 दिन में ही छोड़ गई प्रेमिका
भाकियू के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि मूंगफली बेचने के लिए केंद्र में पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन में पेंडिंग दिखाया जा रहा है। केंद्र प्रभारी पेंडिंग समाप्त होने पर ही खरीद करने की बात कह रहे हैं। बताया केंद्रों के बैनरों में 1 नवंबर से खरीद होना दिखाया जा रहा है। जबकि 28 नवंबर तक गल्ला मंडी में कोई भी केंद्र संचालित नहीं था।
यह भी पढ़ें शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एसडीएम को ज्ञापन दिया तब 9 दिसंबर से किसानों के पंजीकरण शुरू हुए। 17 दिसंबर को केंद्र प्रभारी ने पंजीयन पेंडिंग होना बताया था। तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश बाबू ने कहा कि किसान खुले बाजार में आधी कीमत पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हो रहे हैं। पंजीयन की समस्या के निस्तारण व मूंगफली की नीलामी समर्थन मूल्य से प्रारंभ कराने की मांग की है। रामसनेही राजपूत एडवोकेट, बालकिशन, प्रवेश कुमार, रामपाल देवरा आदि रहे।