क्षेत्रीयहमीरपुर

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58वां स्थापना दिवस, एकजुटता का संदेश दिया

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में विश्व हिंदू परिषद ने अपना 58वां स्थापना दिवस मनाया। रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा हुई। जिसमें हिन्दू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में परिषद की स्थापना व इसके कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामतानाथ चित्रकूट के मदनगोपाल दास जी महाराज रहे।

 

 

 

 

 

मुख्य अतिथि मदनगोपाल दास जी महाराज ने कहा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना धर्म की रक्षा के उद्देश्य से की गई। आज विश्व के 42 देशों में संगठन सक्रिय है। उन्होंने कहा विदेशी आक्रमणकारियों ने सबसे ज्यादा धर्म को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया। जबरन धर्मांतरण कराए गए। लोगों को तरह तरह से प्रताड़ित किया गया। जब देश आजाद हुआ तब थी धर्म के नाम पर इसका एक टुकड़ा अलग कर दिया गया।

 

 

 

 

 

मदनगोपाल दास जी महाराज ने कहा धर्म की रक्षा के लिए महापुरुष अवतार लेते हैं। भारत की पावन तपोभूमि की सिद्धपीठों में संत रूपी भगवान के दर्शन होते हैं। मुख्य वक्ता बजरंग दल के कानपुर प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज ने समाज को एकजुट करने का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, विहिप के जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय, उपाध्यक्ष पंडित राकेश मिश्रा, मातादीन द्विवेदी, सुरेश खेवरिया, अजय हिंगवासिया, सचिन शर्मा, नरोत्तम शुक्ला, सभासद उपेंद्र शर्मा, बृजेश गुप्ता, राजनारायण गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!